समाचारमां बेटे की जहर खाने से हुई मौत दर्दनाक हादसा हुआ मिर्जापुर...

मां बेटे की जहर खाने से हुई मौत दर्दनाक हादसा हुआ मिर्जापुर में

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

महिला ने आपने खाया जहर और अपने बेटे को भी जहर खिलाया दोनो की मौत।
मृतका का नाम है रीता पत्नी मनोज राय।

*मिर्जापुर।कछवा थाना क्षेत्र के लरवक गांव की घटना से दहला इलाका।*दिनांक 29/30.07.2020 की रात्रि थाना कछवां क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भटपुरवां निवासी मनोज कुमार राय की पत्नी रीता उर्फ सुधा उम्र करीब-35 वर्ष व पुत्र समर उर्फ चिंटू उम्र करीब-03 वर्ष पारिवारिक गृह कलह के कारण विषाक्त पदार्थ खा लिए, तबियत बिगड़ती देख परिजनों द्वारा आनन-फानन में इलाज हेतु कछवां के प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां दवा इलाज चल रहा था, जिनकी आज समय करीब 11.00 बजे हॉस्पिटल में मृत्यु हो गयी । उक्त के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी कछवां मय फोर्स मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । उल्लेखनीय है कि मृतका रीता की यह दूसरी शादी है घटनास्थल का निरीक्षण अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा किया जा रहा है मृतका के मायके वालों को सूचना दें दी गयी है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं