समाचारमानक के अनुरूप रहे स्कूल वाहन,अन्यथा होगी कार्यवाही-जिलाधिकारी अनुराग पटेल

मानक के अनुरूप रहे स्कूल वाहन,अन्यथा होगी कार्यवाही-जिलाधिकारी अनुराग पटेल

मानक के अनुरूप रहे स्कूल वाहन अन्यथा होगी कार्यवाही

जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट््रेट सभागार में जिला विद्यालय यान परिवहन समिति की बैठक आहूत की गयी। जिसमें जिलाधिकारी ने परिवह विभाग के अधिकारियों व स्कूल के प्रबन्धकों को निर्देशित करते हुये कहा कि बच्चों को लाने ले जाने वाले स्कूली वाहन मानक के अनुरूप रहे अन्यथा कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में बच्चों के साथ खिलवाड बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जिलाधिकारी ने जिला विदयालय निरीक्षक से कहा कि सभी स्कूलों की सूची परिवहन विभाग को उपलब्ध कराय दिया जाये। सूची के साथ यह भी सुष्निश्चित करें कि वाहन चाक तथा कन्डेक्टर का नाम व पता तथा मोबाइल नम्बर भी परिहवन विभाग को दें ताकि उनके बारें में पुलिस सत्यापन कराया जा सके। एआरटीओ एनफोर्समेंट रवी कांत शुक्ला ने कहा कि वाहन में आग बुझाने का संयत्र, बश्रे बसों में इमरजेन्जी गेट, फसट एंड किट,रहे तथा सभी वाहन चालक ड्ेस में रहेगें। स्कल वाहन के क्षिडकियों पर जालिया हो तथा बिन्डो पर सीसे के पास पाॅच राड लगा हो। जिलाािधकारी ने कहा कि स्कूल में जो भी वाहन चल रहे हों वे अपना रजिस्ट््रेशन ए0आर0टी0ओ कार्यालय के काउन्टर नम्बर एक से अवश्य करा कर परिमिट प्राप्त कर लेें। जिला विद्यालय निरीक्षक सभी स्कूलों के प्राचार्यो के साथ अगस्त के प्रथम सप्ताह में एक बैठक करा लें। यह भी कहा गया कि सभी वाहन चालकों वर्ष में कम से कम एक बार उनके स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण अवश्य कराया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि ए0आर0टी0ओ नियमित रूप से वाहनों की जाॅंच करें तथा मानक के अनुरूप न पाये जाने पर कडी कार्यवाही करें। इस दौरान नगर मजिस्ट््रेट सुशील लाल श्रीवास्तव, ए0आर0टी0ओ0, जिला विद्यालय निरीक्षक, देवकी सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार, के अलावा अन्य समिति के सदस्य व अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं