
  मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि*थाना को0कटरा पुलिस द्वारा मारपीट व अपहरण करने के अभियोग से सम्बन्धित तीसरा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार—*
                           अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0कटरा पुलिस द्वारा मारपीट व अपहरण करने के अभियोग से सम्बन्धित तीसरे वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 03.05.2021 को थाना को0कटरा पर ग्राम पहाड़ी निवासी भोलानाथ गिरी(वादी) द्वारा थाना स्थानीय नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध चुनाव में हार होने को लेकर, वादी के पुत्र को गाली देने, लाठी-डण्डे से हमला करने एवं स्कार्पियों में बैठाकर अपहरण करने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । जिसमें दिनांक 04.05.2021 को दो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । उक्त अभियोग की विवेचना एवं अन्य वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 26.06.2021 को उ0नि0 बाली मौर्या चौकी प्रभारी मण्डी समिति मय हमराह हे0का0 राहुल प्रताप सिंह द्वारा तीसरे वांछित अभियुक्त अनिल सोनकर पुत्र मित्ते सोनकर निवासी पहाड़ी थाना को0देहात मीरजापुर को मण्डी समिति से समय 11.45 बजे गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2-*  *थाना जिगना पुलिस द्वारा 05 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
                अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जिगना पुलिस द्वारा 05 नफर वारण्टीयों को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 26.06.2021 को उ0नि0 संतोष यादव मय हमराह हे0का0 मनोज यादव व का यशपाल सिंह क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि इस दौरान वारण्टी 1-अशोक दूबे , 2-पवन दूबे पुत्रगण श्यामनारायण दूबे निवासी गोगांव थाना जिगना मीरजापुर को उनके घर से मा0न्यायालय के आदेश के क्रम में समय 04.40 बजे गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
	इसी क्रम में उ0नि0 काशी सिंह मय हमराह का0 रक्षक सिंह चौहान द्वारा वारण्टी 1-भोला , 2-भुल्लू उर्फ कल्लू पुत्रगण रामसखा निवासी अंगनपुर नरोइया थाना जिगना मीरजापुर को उनके घर से समय 05.00 बजे तथा उ0नि0 अनिल कुमार मय हमराह का0 संजय राजपूत द्वारा वारण्टी संजय कुमार पुत्र हिंचलाल निवासी रघईपुर थाना जिगना मीरजापुर को उसके घर से समय 05.20 बजे मा0न्यायालय के आदेश के क्रम में गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*3-*   *जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 26 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116  में चालान किया गया ।*
थाना को0कटरा-03
थाना विन्ध्याचल-04
थाना को0देहात-01
थाना चील्ह-03
थाना कछवां-03
थाना लालगंज-01
थाना जिगना-03
थाना जमालपुर-05
थाना अदलहाट-01
थाना अहरौरा-01
थाना मड़िहान-01
			













