समाचारमारपीट मे घायल अधेड ब्यक्ति की अस्पताल मे मौत-MIRZAPUR

मारपीट मे घायल अधेड ब्यक्ति की अस्पताल मे मौत-MIRZAPUR

छानबे जिगनाथाना क्षेत्र के नरैना हरगढ़ मे शनिवार की 12बजे रात मारपीट मे घायल अधेड ब्यक्ति की मंडलीय अस्पताल मे मौत हो गई ।सूचना पर पहुंची जिगना पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोष्टमार्टम हेतु भेजा है ।मृतक की पत्नी आसमा की प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर आरोपिंयो की तलाश मे जुटी है ।बताया जाता है कि नरैना खेमकरन पट्टी हरगढ़ निवासी मृतक गफ्फार उम्र लगभग 55वर्ष पुत्र औलाद तथा पडोसी ईदू पुत्र रहमान से पुरानी रंजिश भूमि बिवाद तथा अन्य विवाद चला आ रहा है ।शनिवार की रात बारह बजे भी पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हो गई जिसमे गफ्फार उम्र 55 वर्ष को गम्भीर चौटे आई ।पुलिस व परिजनों द्वारा गम्भीर रूप से घायल गफ्फार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सर्रोई ले गए जहां से मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां पर गफ्फार की मौत हो गई ।मृतक की पत्नी आसमा ने ईदू व फातमा पत्नी ईदू सर्फराज पुत्र ईदू तथा अजहर पुत्र ईदू के खिलाफ लाठी डंड्डा से मार कर घायल करने और जिलाअस्पताल मे मौत होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस ने ईदू तथा उसकी पत्नी फातमा को हिरासत मे ले लिया है ।दोनो पक्षों मे पहले से ही जमीन व अन्य विवाद का मामला चला आ रहा है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं