मारपीट व अन्य मामलों में मिर्जापुर पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया

30



*1-थाना अहरौरा पुलिस द्वारा मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार—*
थाना अहरौरा, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 14.01.2023 को वादी अनिता देवी पत्नी हरिश्चन्द मौर्या निवासी अहरौरा खासडीह थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर द्वारा लिखित तहरीर बावत पानी बहने के विवाद को लेकर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर देने के सम्बन्ध में दी गई थी । जिसके आधार पर थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-14/2023 धारा 323/504/506/324/308 भादवि में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना का संज्ञान लेकर थाना प्रभारी अहरौरा को अभियुक्तों की गिरफ्तरी के निर्देश दिए गए। उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 15.01.2023 को उ0नि0 इन्द्रजीत सिंह यादव मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना अहरौरा पर पंजीकृत अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त 1.मोहाल पुत्र पन्नर मौर्य 2.गोलू पुत्र मोहाल निवासीगण थाना अहरौराडीह थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है।
*2-थाना अहरौरा पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बंधित एक अभियुक्त गिरफ्तार—*
थाना अहरौरा, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 13.12.2022 को वादी ओमप्रकाश पुत्र दुलारे पाल निवासी लतीफपुर थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर द्वारा लिखित तहरीर बावत बकरियों की चोरी हो जाने के सम्बन्ध में दी गई थी । जिसके आधार पर थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-230/2022 धारा 379 भादवि में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना का संज्ञान लेकर थाना प्रभारी अहरौरा को अभियुक्त की गिरफ्तारी व चोरी हुई बकरियों की बरामदगी के निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 15.01.2023 को उ0नि0 सदानन्द यादव मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त ठेमन मुसलमान पुत्र स्व0 मजीद निवासी डवरी कला थाना बबुरी जनपद चन्दौली को गिरफ्तार किया गया जिनके निशानदेही से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी हुई 05 अदद बकरियों की बरामदगी की गई । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय/जेल भेजा गया।
*3-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 08 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0शहर-01
थाना कछवां-03
थाना संतनगर-01
थाना अदलहाट-02
थाना अहरौरा-01