समाचारमारूति की चपेट में आ गयी और इनकी मृत्यु हो गयी-MIRZAPUR

मारूति की चपेट में आ गयी और इनकी मृत्यु हो गयी-MIRZAPUR

आज दिनांक 30.01.2020 को समय लगभग 16.00 बजे थाना कोतवाली कटरा क्षेत्रान्तर्गत सद्भावना नगर डुमरौली निवासिनी प्रियंका पुत्री भरतलाल उम्र करीब- 03 वर्ष, जो अपने घर के सामने खेल रही थी कि गली से आ रही मारूति कार UP 63 R 5666 की चपेट में आ गयी और इनकी मृत्यु हो गयी । उक्त घटना की सूचना पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना कोतवाली कटरा व चौकी प्रभारी लालडिग्गी द्वारा मय फोर्स मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं