9453821310-मिर्जापुर मड़िहान थाना क्षेत्र के बंदेईया गांव निवासी संदीप उम्र लगभग 20 वर्ष विगत 21.01.2018 से लापता है। परिजन हर संभव कोशिश संदीप को ढूंढने में कर चुके हैं। किसी भी प्रकार की जानकारी संदीप के बारे में परिजनों को नहीं लग पा रही है ।गुमशुदगी की सूचना संबंधित थाने में दर्ज कराने की बात परिवार वालों ने बताया है। साथ ही साथ संदीप के बड़े भाई ने बताया की संदीप की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं है ।गोरे बदन के साथ-साथ 5 फुट 3 इंच लंबाई व चेहरे पर एक निशान के साथ जिस भी सज्जन को मिले सहयोग व सूचना देने के लिए मोबाइल नंबर जारी किया गया है ।ताकि किसी भी सज्जन व्यक्ति को संदीप की कोई जानकारी मिले तो वह 7619065480 या 9984400980 पर सूचना देकर विचलित परिवार को उनके खोए हुए चिराग (संदीप) की सूचना दे सकता है।
मार्मिक अपील-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5