समाचारमालगाड़ी के आगे युवक कूदा ,ड्राइवर ने लगाई इमरजेंसी ब्रेक- मिर्जापुर

मालगाड़ी के आगे युवक कूदा ,ड्राइवर ने लगाई इमरजेंसी ब्रेक- मिर्जापुर

दिनांक 30, 10, 2024 समय लगभग 11:00 बजे एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति नाम पता अज्ञात उम्र करीब 20 वर्ष रेलवे स्टेशन मिर्जापुर के प्लेटफार्म नंबर दो पर बैठा था उसी समय एक मालगाड़ी जो प्रयागराज से डीडीयु की तरफ जा रही थी के सामने अचानक से कूद गया मालगाड़ी के चालक द्वारा अचानक से इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका गया। तत्काल प्रभारी निरीक्षक व उप निरीक्षक रमेश चंद्र तथा प्लेटफार्म ड्यूटी पर लगे मुख्य आरक्षी राजीव यादव व मुख्य आरक्षी रणजीत कुमार मौर्य दौड़कर मौके पर पहुंचे व मौके पर मौजूद यात्रियों की मदद से उक्त व्यक्ति को

निकाल कर प्रारंभिक चिकित्सा हेतु जिला चिकित्सालय मिर्जापुर भेजा गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं