समाचारमिर्जापुर में मिनी हवाईअड्डा बनाने के लिए -मंत्री अनुप्रिया पटेल

मिर्जापुर में मिनी हवाईअड्डा बनाने के लिए -मंत्री अनुप्रिया पटेल

मिर्जापुर में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री ने पत्रकारों से मुलाकात करके अपनी आगामी योजनाओं के बारे में रूबरू कराया| मिर्जापुर जनपद के चौमुखी विकास के लिए कटिबद्धता जाहिर करते हुए अनुप्रिया पटेल ने बताया कि 5 साल तक के बालक बालिकाओं को जो बोलने में और सुनने में असक्षम है उनका निशुल्क ऑपरेशन व इलाज करने की व्यवस्था मंत्री के द्वारा किया गया है |साथ ही साथ यातायात के लिए भी मिर्जापुर को रीवा वाया लालगंज ,चुनार को वाराणसी वाया राजा तालाब ,अहरौरा को मुगलसराय से राबर्ट्सगंज, लूसा राजगढ़ को घोरावल सिंगरौली नई रेलवे लाइन से जोड़ने की योजना और जनपद में पढ़ने वाले सभी रेलवे क्रॉसिंग पर अंडर व ओवर ब्रिज व सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर सुंदरीकरण साथ ही साथ मिर्जापुर विंध्याचल चुनार लूसा राजगढ़ को विशेष रुप से यात्री सुविधा और ट्रेनों के ठहराव का लक्ष्य तथा सिंगरौली से लखनऊ प्रदेश राजधानी को त्रिवेणी एक्सप्रेस की तरह मिर्जापुर सोनभद्र जनपद के लिए अलग से दिल्ली जाने हेतु ट्रेन संचालन का लक्ष्य रखा गया है इसी के साथ साथ मेडिकल कॉलेज निर्माण में भी तेजी लाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है |
मिर्जापुर के चौमुखी विकास के लिए समस्त योजनाएं जिसमें सिंचाई बाढ़, स्वास्थ्य, यातायात ,शिक्षा, रोजगार, कृष शिक्षा ,रोजगार कृषी, पर्यटन ,वर्तमान जन सुविधाओं से लेकर जुड़ी चीजों पर काम तेजी से करने का भरोषा जताते देखा गया | लेकिन जो सबसे आश्चर्यजनक बात लोगों ने जताया कि अभी तक मिर्जापुर जनपद के जिला मंडली अस्पताल में शुगर जैसे सामान्य जांच का भी रिपोर्ट देने में मिर्जापुर अस्पताल का प्रशासन कम से कम 24 से 30 घंटे का वक्त लेता है जो अपने आप में यह बताने के लिए पर्याप्त है कि कितना स्वास्थ्य मंत्री के जिले में स्वास्थ्य विभाग सक्रियता रखे हुए हैं |हालांकि यह अच्छी बात है कि मिर्जापुर में विकास के लिए अनुप्रिया पटेल के द्वारा मिर्जापुर में वायु मार्ग से जोड़ने का जबरदस्त प्रबंधन व इंतजाम करने की कोशिश जारी है| जिसमें सड़क यातायात के संबंध में जिला केंद्र से मध्य प्रदेश राबर्टसगंज इलाहाबाद औराई वाराणसी गोपीगंज चुनार कछवा वाराणसी मार्ग को गड्ढा मुक्त करने की योजना मिर्जापुर लालगंज बाईपास सहित आवागमन हेतु तमाम जन उपयोगी कार्य किए जा रहे हैं| मिर्जापुर को वायु मार्ग से जोड़ने के लिए झिंगुरा में आरक्षित सैकड़ों हेक्टेयर भूमि को संरक्षित कर मिनी हवाईअड्डा बनाने के लिए पत्राचार किया जा रहा है मिर्जापुर के अंदर जिला अस्पताल से 10 किलोमीटर की परिधि में जमीन की खोज तेजी से जारी है उसके पीछे एक जनपद के अंदर मेडिकल कॉलेज प्रस्तावित है जो संभावना जताई जा रही है कि जल्दी ही इस काम में भी शुरुआत कर दी जाएगी स्वास्थ्य से संबंधित रोजगार से संबंधित भी कार्य तेजी से करने की योजना बताई गई है | स्ववित्तपोषित मेडिकल कॉलेज क़ो बढ़ावा देना भी अजेंडे में देखा गया | इंडस्ट्री एरिया CISF व BSF केंद्र खुलवाने के लिए कार्य तेजी पर बताया गया |साथी ही साथ सौर ऊर्जा आधारित ऊर्जा केंद्रों की स्थापना पर भी तेजी से कार्रवाई की जा रही है कृषकों की आय बढ़ाने के लिए भी तमाम उत्पादकों को यहां से पक्का माल बनाने हेतु फ़ूड पार्को का निर्माण कराना, सुनिश्चित सिंचाई उपलब्ध कराना,बेरोजगारी से मुक्ति दिलाना, उचित मूल्य हेतु जगह जगह कृषि उत्पाद खरीद केंद्र योजना पर काम किया जा रहा है|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं