कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के हरना की गली में देर रात मारपीट में 22 वर्षीय युवक की हत्या, दबंगो नें धारदार हथियार हमला
कर उतारा मौत के घाट, पुरानी रंजिश के चलते धारदार हथियार से हमला कर की हत्या, पुरानी रंजिश को लेकर चल रहा था कई वर्षों से विवाद, बुधवार की रात लगभग दस बजे घटना, मृत
युवक प्रियांशु ओझा उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्र सुरेश चंद्र ओझा निवासी हरना की गली मोहल्ले का ही निवासी बताया गया ।
मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि
दिनांक 01.01.2025 की रात्रि को थाना को0कटरा क्षेत्रांतर्गत हरना गली तुलसी चौके के पास दो पक्षों में मारपीट हो जाने के कारण एक व्यक्ति प्रियांशु ओझा पुत्र सुरेश चन्द्र ओझा उम्र करीब 22 वर्ष घायल हो गया । परिवारीजनों द्वारा घायल युवक को इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा प्रियांशु उपरोक्त की स्थिति को देखते हुए ट्रामा सेन्टर वाराणसी के लिये रेफर कर दिया गया । रास्ते में प्रियांशु उपरोक्त की मृत्यु हो गयी । सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना को0कटरा पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा थाना को0कटरा पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जें में लेकर तथा परिजनों के द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए घटना से सम्बन्धित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।