समाचारमिर्ज़ापुर एसo एनo पब्लिक स्कूल के कई छात्रों ने निकाला NEET EXAM

मिर्ज़ापुर एसo एनo पब्लिक स्कूल के कई छात्रों ने निकाला NEET EXAM

मिर्ज़ापुर जनपद में सर्वोच्च शिक्षण संस्थान के रूप में अपनी अलग पहचान बना चुके एस०एन० पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर राजेश सिंह ने बताया की बच्चों के भविष्य को उज्ववल बनाने के लिए अपने विद्यालय के मुसफ्फरगंज ब्रांच, लोहदी कला ब्रांच और मिशन
कम्पाउंड ब्रांच पर बच्चो को दी जा रही टीचरों द्वारा शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाता है , जिसका परिणाम होता है कि हर एग्जाम में एस०एन० पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा हमेशा नम्बर वन का परचम लहराया जाता है , ताजा मामला लोहदी कला ब्रांच से निकलकर आया , जहा पर शिक्षा ले रहे छात्र आकाश कुमार कौशल ने गौरवशाली इतिहास

रच अपने स्कूल एस०एन० पब्लिक स्कूल के गौरव के मान को चार चाँद लगा दिया , जैसा कि हर माँ, बाप का सपना होता है अपने बच्चों को डॉक्टर और इंजीनियर बनाने का , अगर ऐसे में बच्चो को सही स्कूल और सही शिक्षा मिले तो हर जगह वह कामयाबी हासिल करते है , उसी क्रम में आकाश कुमार कौशल ने गौरवशाली इतिहास रचते हुए , NEET EXAM में 92.88% अंक प्राप्त कर अपने स्कूल के गौरव को बढ़ाया , उसे Junpur Government Medical College M.B.B.S में प्रवेश भी

मिल गया है , आकाश के पिता धन्नजय कुमार के०बी०पी०जी० कालेज में कार्यरत हैं , वही स्कूल के डायरेक्टर राजेश सिंह द्वारा बताया गया कि छात्र आकाश हमारे स्कूल में पहली कक्षा से 12वीं कक्षा तक का छात्र रहा है , आकाश का हाईस्कूल में 93.5 प्रतिशत तथा इण्टर में 95.5 प्रतिशत अंक रहा , आकाश अपने दिये गये साक्षात्कार में सफलता का रहस्य अपने शिक्षकों और माता-पिता की प्रेरणा को बताया , उन्होंने कहा कि आकाश के कड़ी मेहनत, धैर्य और विश्वास के साथ NEET EXAM में सफलता प्राप्त किया है , आकाश के अलावा हमारे विद्यालय के कई छात्र NEET EXAM में क्वालिफाई करके विद्यालय के गौरव को बढ़ाया है , आने वाले समय में विद्यालय परिवार की तरफ से इन बच्चों को पुरस्कृत व सम्मानित कर गौरवान्वित किया जाएगा ,

तो वही स्कूल के डॉयरेक्टर राजेश सिंह ने आकाश कुमार कौशल को गोल्ड मेडल पहनाते हुए 5100/ रूपये का पारितोषिक प्रदान करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि छात्र अपने जीवन को एक नया आयाम दे सकते हैं , लेकिन उसके लिए लगन और विश्वास के साथ कड़ी मेहनत करनी होगी , अच्छे संगति के प्रभाव से मानव अपने जीवन में बदलाव ला सकता है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं