*मिर्ज़ापुर की डीएम प्रियंका निरंजन को गोंडा का डीएम बनाया गया। मिर्ज़ापुर के नए डीएम पवन कुमार गंगवार होंगे*पवन कुमार गंगवार इससे पहले, वह राज्य संपत्ति विभाग एवं राज्य संपत्ति अधिकारी में विशेष सचिव के पद पर तैनात थे।
विकास से सम्बन्धित अधिकारियों एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं के कार्यदायी एजेंसियों की भी बैठक कर विभागीय कार्यो के बारे में ली जानकारी
सेवाभाव का कार्यालय...