राजगढ़*- महाकुंभ प्रयागराज से लौट रही स्नानार्थियों की स्कॉर्पियो व एक कार में सोमवार की भोर चार बजे आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे दोनों वाहनों के 12 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया। हादसे में एक महिला की हालत गंभीर होने पर उसे ट्राॅमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। अन्य घायल भी इलाज के लिए अन्यत्र चले गए। श्रद्धालु
तीन दिन पूर्व गढ़वा झारखंड से प्रयागराज संगम स्नान करने गए थे। सोमवार की भोर में विंध्याचल दर्शन कर वापस लौट रही श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो मिर्जापुर- सोनभद्र मार्ग पर लूसा गांव के पास झारखंड के सिमडेगा जिले से प्रयागराज जा रहीएक कार से टकरा गई।
हादसे में स्कॉर्पियो में बैठे आठ लोगो में मनीता देवी (40), शिवम (26), साक्षी (27), मनोज (43), आशा (58), राजन (21), अंशु (18) निवासी गढ़वा, झारखंड व बोलेनो सवार संगम प्रयागराज जा रहे पांच लोगो में फूलमती (50), नंदकिशोर (40), राजेंद्र (50), राजन कुमार (35), कीर्ति देवी (27), वर्ष निवासी ग्राम बेलगा थाना जलेगा जिला सिमडेगा झारखंड) घायल हो गए। चीख-पुकार पर शिखर ढाबा पर रुके दूसरे श्रद्धालुओं ने दौड़कर दोनों घायलों को वाहनों से बाहर निकाला। ढाबा के संचालक द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची राजगढ़ पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ एंबुलेंस के माध्यम से भिजवाकर भर्ती कराया। हादसे में एक महिला फुलमनी की हालत गंभीर होने व एक पैर टूट जाने पर उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। जबकि अन्य लोग सीएचसी राजगढ़ में प्राथमिक इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र चले गए।
राजगढ़ में घायलों का इलाज कर रहे डॉक्टर अनूप कुमार सिंह ने बताया कि सभी घायलों की स्थिति ठीक थी लेकिन एक महिला के सर में और पैर में अधिक चोट लग जाने के कारण उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी भेज दिया गया। थानाध्यक्ष राजगढ़ महेंद्र सिंह पटेल ने बताया कि दुर्घटना के सूचना पर मौके पर पहुंचकर घायलों को राजगढ़ अस्पताल भिजवाने के बाद बाधित मिर्जापुर-सोनभद्र मार्ग को दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को साइड करा कर रास्ता चालू कराया गया।