समाचारमिर्जापुर आरटीओ व एआरटीओ के अलावा 21 कर्मचारियों का 1 दिन का...

मिर्जापुर आरटीओ व एआरटीओ के अलावा 21 कर्मचारियों का 1 दिन का वेतन काटने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
आर 0 टी 0 ओ 0 ए 0 आर 0 सी ओ 0 सहित 21 कर्मचारी अनुपस्थित एक दिन का वेतन काटने का निर्देश मीरजापुर . 02 सितम्बर , 2020- शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल आज पूर्वाहन 0.9 बजकर 56 मिनट पर आर ०ी 0 ओ 0 कार्यालय में पहुच कर औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित आर 0 आई 0 पुष्पेन्द्र सिंह के द्वारा कार्यालय का निरीक्षण कराया गया । निरीक्षण के दौरान आरटीओ , ए 0 आर 0 टी 0 ओ 0 सहित कुल 21 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये । निरीक्षण के समय उपस्थित रजिस्टर देखने पर ओम प्रकाश सिंह ए 0 आर 0 टी 0 ओ 0 प्रशासान , रविकान्त शुक्ला ए 0 आर 0 अी 0 ओ 0 प्रशासन , ओम प्रकाश सिंह ए आर 0 बी 0 ओ 0 प्रवर्तन आर 0 के 0 विश्वकर्मा प्रशासन के अलावा ओम प्रकाश सिंह आर 0 आई 0 टी 0 , प्रभारी सहायक लव कुमार सिंह , दिनेश कुमार शर्मा , दिनेश कुमार पाण्डेय वरिष्ठ सहायक , ओ 0 पी 0 सिह आर 0 आई 0 . सूर्यमणि सिंह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी , कृष्ण कुमार दूबे वरिष्ठ सहायक , ज्ञान प्रकाश पाठक वरिष्ठ सहायक , विनयपति त्रिपाठी ओ ० बी ० ए ० . राजेन्द्र प्रसाद सहाय कनिष्ठ लिपिक , लक्षमी रतन त्रिपाठी , एवं बबुन्दर पाठक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अनपुस्थित पाये गये । इसी प्रकार प्राइवेट एजेसियो को दिये कार्य करने वालो में धमेन्द्र कुमार मिश्रा , सुपरवाइजर , रवि वर्मा डी 0 ई 0 ओ 0 . सत्य प्रकाश पाण्डेय डी 0 ई 0 ओ 0 , समीर सिंह डी 0 ई 0 ओ 0 तथा विकास दूबे , डी 0 ई 0 ओ 0 पूर्वाह्न 10 बजकर 05 मिनट तक कार्यालय नहीं पहुंचे थे जिन्हें सभी अनुपस्थित को अनुपस्थित मानते हुये जिलाधिकारी द्वारा एक दिन वेतन अदेय करते हुये अवगत कराने का निर्देश दिया । दो होमगार्ड मौके पर पाये गये जानकारी करने पर बताया गया कि तीन होमगार्ड लगाये गये है जिनमें एक अनुस्थित पाया गया । जिस पर जिलाधिकारी ने होन गार्ड कमाण्डेन्ड को अवगत कराने का निर्देश दिया । निरीक्षण के बाद 10 बजकर 08 मिनटर पर आर 0 टी 0 ओ 0 प्रशासन आनन – फानन में कार्यालय पहुँच कर जिलाधिकारी से मिले , जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये कार्यालय में स्वयं समय से आने व कर्मचारियों के समय में सुधार लाने का निर्देश दिया । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी रिकार्ड रूम का भी निरीक्षण किया गया जहां पर सभी रिकार्ड रखा गया है एस कमरे के पीछे के खिडकी का दरवाजे का सीसा टूटा हुआ था जिसे तत्काल सही कराने का निर्देश दिया गया । निरीक्षण के समय कार्यालय के बाहर एक सफाई कर्मी द्वारा सफाई किया जाता हुआ पाया गया परन्तु कार्यालय के अन्दर काफी धूल जमा था तथा जगह – जगह गन्दगी थी जिस पर जिलाधिकारी द्वारा पूरे कार्यालय का सफाई कराने का निर्देश दिया । जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कार्यालय के अधिकारी / कर्मचारी शासन के द्वारा दिय गये निर्देशानुसार कायालय में समय से उपस्थित हो , तथा आने वाले फरियादियों से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुये उनकी बातों को सुने तथा समस्याओं का समधान करें । प्रतिदिन किसी न किसी कार्यालय का निरीक्षण किया जायेगा अनपुस्थित पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं