गुमशुदा की तलाश —*
दिनांक 09.05.2021 को समय करीब 21.30 बजे थाना मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत देवरी कलां स्थित महिला स्वाधार गृह से संध्या उम्र करीब 25 वर्ष, जो मानसिक रोगी एवं अर्द्धविक्षिप्त हैं बिना बताये कही चली गई हैं । यदि आपको इस सम्बन्ध कोई सूचना हो तो कृपया क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन 9454401594 या प्रभारी निरीक्षक मड़िहान 9454404014 अथवा महिला स्वाधार गृह- 6394643828 पर सूचित करने का कष्ट करें ।
*हुलिया गुमशुदा संध्या—*
लम्बाई-4 फीट 6 इंच लगभग, रंग- गेंहुआ, बाल कटे हुये छोटे, बाँयें पैर की सभी अंगुलिया कटी है, पहनावा- कढ़ाईदार सफेद कमीज व आसमानी पायजामा ।
होम समाचार