समाचारमिर्जापुर का प्रसिद्ध प्राचीन भईया दूज के भरत मिलाप मे लाखों की...

मिर्जापुर का प्रसिद्ध प्राचीन भईया दूज के भरत मिलाप मे लाखों की भीड़


मीरजापुर ,
पूरी शानो शौकत के साथ दुर्गा देवी से निकलने वाला श्री बाल भरत मिलाप नगर में धूमधाम से निकाला गया । भरत मिलाप के बाद नगर भ्रमण पर निकले देवी-देवताओं, मोहनी, माता काली और बाबा भैरोनाथ समेत तमाम झांकियां लोगों को बरबस मोहित कर रही थी । जिले का पहला भरत मिलाप है जो अंधेरा ढलते ही सायंकाल नगर भ्रमण पर निकल जाता है । लाखों की तादात में बारजा, चबूतरा और सड़क किनारे खड़े लोगों ने भरत मिलाप के अवसर पर निकली झांकियों का दर्शन किया । सबसे आगे कमेटी का रंग बिरंगी पताका लिए युवाओं का जत्था था । उनके पीछे कमेटी के सदस्य चल रहे थे । दर्जनों झांकियों में सबसे पीछे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का रथ चल रहा था । दुर्गादेवी से आरंभ हुआ भरत मिलाप शोभायात्रा नगर के गुड़हट्टी चौराहे पर पहुंचा । श्रीराम सेवा समिति के सदस्यों ने रामरथ का स्वागत किया । इस मौके पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक संतोष,भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य मनोज श्रीवास्तव , भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह, रवि भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल सिंह पाध्यक्ष श्यामसुंदर केसरी एवं भाजपा पूर्व काशी क्षेत्र मंत्री रविशंकर साहू ,अजय खत्री ,चंद्र लोचन गुप्ता ,देवी सेठ ,गुंजन गुप्ता अभिषेक गुप्ता ,आदि ने भगवान की आरती उतारी । इसके बाद शोभायात्रा दक्षिण फाटक, रामविलासका चौराहा, बूढ़ेनाथ, त्रिमुहानी, पसरहट्टा, बसनई बाजार, घंटाघर , पक्की सराय होते हुए दुर्गादेवी मोहल्ले में जाकर सम्पन्न हुई ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं