समाचारमिर्जापुर की धरती पर चाइना का विरोध हुआ तेज

मिर्जापुर की धरती पर चाइना का विरोध हुआ तेज

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले के उत्तर प्रदेश वाइस प्रेसिडेंट श्याम धर दुबे के निर्देशन में मिर्जापुर में चीन का विरोध जबरदस्त तरीके से किया गया ।श्याम धर दुबे ने कहा कि उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों से चाइना का विरोध किया जाएगा।
आज दिनांक 25/6/2020 को समय 11:00 बजे सुबह को चौसा मोड़ पर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) N.D.A घटक दल के जिलाध्यक्ष सुनील सोनकर पार्टी के कार्यकर्ता के साथ चीन (चाइना) के बने सामान को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।मिर्जापुर जिला अध्यक्ष सुनील सोनकर ने कहा कि उत्तर प्रदेश के वाइस प्रेसिडेंट श्याम धर दुबे के निर्देश पर मिर्जापुर में चाइना के सामानों का विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। चाइना के उपयोग होने वाले सामान का जिला मिर्जापुर व भारत पूर्ण रूप से बहिष्कार करता है। जिला महासचिव शशिकांत गौतम ने कहा कि चाइना से आने वाले इलेक्ट्रॉनिक मोबाइल व अन्य सामान बंद होना चाहिए। पदाधिकारी गण व कार्यकर्ता गण उपस्थित राहुल कश्यप, कमलेश पाण्डेय, सूरज मौर्य, सुशील, सोहन गौतम, सूरज कुमार, प्रवीण गुप्ता, महेश कुमार सोनू कुमार विपीन कुमार, सुनील मौर्य, भूपेश कुमार, रवि भारती, गोलू भारती, रुस्तम कुमार, उत्तम सिंह, राहुल सोनकर, बाबा सोनकर, राहुल सोनकर आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं