मीरजापुर,
*पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की पौत्री अदिति पाण्डेय ने किया मीरजापुर का नाम रौशन किया। अदिति पांडे को राष्ट्रपति ने प्रदान किया स्वर्ण पदक*
सीटी ब्लॉक मीरजापुर के अहमलपुर गाँव की बेटी अदिति पाण्डेय को पंजाब केन्द्रीय विश्वविद्यालय के दशवें दीक्षांत समारोह में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा स्वर्ण पदक प्रदान किया गया । अदिति पाण्डेय अहमलपुर ग्रामसभा के स्व0 हरिनारायण पाण्डेय ( पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, मीरजापुर ) की पौत्री तथा रविशंकर पाण्डेय जिला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी मीरजापुर की पुत्री हैं ।
बेटी की इस उपलब्धि से समस्त परिजनों एवं क्षेत्रवासियों में अपार हर्ष व्याप्त है ।