समाचारमिर्जापुर की बेटी श्रद्धा ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर लहराया परचम

मिर्जापुर की बेटी श्रद्धा ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर लहराया परचम

मिर्जापुर की बेटी श्रद्धा ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर लहराया परचम

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के प्रोफेसर आनंद के त्यागी वाइस चांसलर के द्वारा श्रद्धा पांडे को गोल्ड मेडल दिए जाने की सूचना से समूचा जनपद व मिर्जापुर के छात्र-छात्राओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

श्रद्धा पांडे ने बताया कि उन्होंने जूनियर शिक्षा सैनिक स्कूल रीवा कक्षा 5 तक लेने के बाद हाई स्कूल 2013 में पचासी परसेंट के साथ सेंट मैरी स्कूल से पूरा किया ।

इंटरमीडिएट में भी 2015 में 87 परसेंट के साथ सेंट मेरिज स्कूल मिर्जापुर शिक्षा ग्रहण किया ।

साइंस साइड की बायोलॉजी की छात्रा श्रद्धा पांडे मिर्जापुर की केबीपीजी कॉलेज से बीए की पढ़ाई की 2019 में 65 परसेंट नंबर प्राप्त किया।

केबी डिग्री मिर्जापुर से मध्यकालीन व आधुनिक इतिहास विषय से एमए का कोर्स पूरा किया।
श्रद्धा पांडे ने भले ही साइंस साइड से इंटरमीडिएट पास किया लेकिन उसके बाद उन्होंने सब्जेक्ट भी बदला और बेहतर नंबरों के साथ एमए. की डिग्री हासिल की ।
श्रद्धा पांडे के पिता धनेंद्र पांडे मिर्जापुर में समाजसेवी के रूप में जाने जाते हैं, और वर्तमान समय में प्रदेश कार्य समिति भारतीय जनता पार्टी के सदस्य भी हैं।
दो बेटियों और एक बेटा के पिता धनेंद्र पांडे ने बताया कि उन्होंने शिक्षा पर निरंतर बच्चों का उत्साहवर्धन करते रहते हैं।
धनेंद्र पांडे ने बताया कि उन्होंने कभी भी बेटियों को शिक्षा दिलाने में कोई कमी नहीं रखी है आज के दौर में बेटियां किसी भी मामले में बेटों से कम नहीं है ।
शिक्षा के क्षेत्र में बेटियां निरंतर देश का नाम रोशन कर रही है और आज उनको गर्व है कि उनकी बेटी श्रद्धा पांडे वाइस चांसलर के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं