वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310
2012 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में वाराणसी के रोहनिया क्षेत्र से बीएसपी उम्मीदवार को 17583 वोटों से हराकर विधायक बनीं।
सांसद बनीं:
2014 लोकसभा चुनाव में मिर्जापुर संसदीय क्षेत्र से 436536 वोट पाकर जीत का परचम लहराया। आपने सपा और बसपा को मिले कुल वोटों 326316 वोटों से 110220 वोट ज्यादा प्राप्त किया।
केंद्रीय मंत्री बनीं:
5 जुलाई 2016 में आपने एनडीए सरकार की सबसे युवा मंत्री के तौर पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री के तौर पर शपथ लिया।
2019 में पुन: सांसद बनीं:
2019 लोकसभा चुनाव में लगभग 2 लाख 40 हजार वोटों से सपा व बसपा गठबंधन के प्रत्याशी को हराकर मिर्जापुर से पुन: सांसद चुनी गईं। लोकसभा चुनाव में अनुप्रिया पटेल जी को 591564 वोट मिले थे।