समाचारमिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने सांसद निधि का प्रयोग करके कई...

मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने सांसद निधि का प्रयोग करके कई कामों को दिया अंजाम

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सांसद निधि के तहत 229.64 लाख रुपए की लागत से 33 स्वास्थ्य केंद्र, शिक्षण संस्थान व तहसीलों में लगवाईं सौर ऊर्जा आधारित बैटरी बैकअप व पानी की टंकी

मिर्जापुर। 12 मार्च
मीरजापुर जनपद के विकास के लिए कृत संकल्पित केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री व जनपद की सांसद अनुप्रिया पटेल ने मंगलवार को मीरजापुर रेलवे स्टेशन के दक्षिणी द्वार के सामने पथरहिया में सांसद निधि द्वारा जनपद के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों एवं शिक्षण संस्थानों में सौर ऊर्जा बैकअप और वाटर कूलर जैसे जनकल्याण के कार्यों का लोकार्पण किया। ये विकास कार्य सांसद स्थानीय विकास निधि से 229.64 लाख रुपए की लागत से संपन्न कराए गए हैं।
अनुप्रिया पटेल ने सांसद निधि द्वारा 8 सीएचसी, 6 पीएचसी, 6 अतिरिक्त पीएचसी, 8 कॉलेजों और तीन तहसीलों में सौर ऊर्जा बैकअप जैसे आवश्यक विकास कार्य कराए गए हैं। इसके अलावा मड़िहान तहसील में वाटर कूलर, सीएचसी मड़िहान में पेयजल की व्यवस्था की गई है।
विकास कार्य:
कुल 8 सीएचसी में सोलर ऊर्जा आधारित बैटरी बैकअप:
सीएचसी, मड़िहान
सीएचसी, विंध्याचल
सीएचसी, चचेरी मोड़, चुनार
सीएचसी मगरहां
सीएचसी अहरौरा
सीएचसी/पीएचसी छानबे
सीएचसी/पीएचसी राजगढ़
सीएचसी/पीएचसी जमालपुर

कुल 6 पीएचसी में सोलर ऊर्जा आधारित बैटरी बैकअप:
पीएचसी चील्ह
पीएचसी पड़री
पीएचसी गुरसड़ी
पीएचसी चुनार
पीएचसी हलिया
पीएचसी पटेहरा
कुल 6 अतिरिक्त पीएचसी में सोलर ऊर्जा आधारित बैटरी बैकअप:
अतिरिक्त पीएचसी लहंगपुर
अतिरिक्त पीएचसी भाईपुर
अतिरिक्त पीएचसी टेड़ुवा बाबा
अतिरिक्त पीएचसी पचेवरा
अतिरिक्त पीएचसी अदलहाट
अतिरिक्त पीएचसी शक्तेशगढ़

तहसील में निर्मित वादी/प्रतिवादी कक्ष में सोलर ऊर्जा आधारित बैटरी बैकअप:
तहसील मड़िहान
तहसील चुनार
तहसील लालगंज

8 स्कूलों में सोलर ऊर्जा आधारित पाटी की टंकी:
महाशक्ति इंटर कॉलेज, विहसड़ा, छानबे
मौनी स्वामी इंटर कॉलेज, छानबे
इंटर कॉलेज, मठना, जमालपुर
मिश्री लाल इंटर कॉलेज, मवैया, कोन
वल्लभभाई पटेल इंटर कॉलेज, गंगापुर, नारायनपुर
पीडी एनडी इंटर कॉलेज, चुनार
सर्वोदय इंटर कॉलेज, अधवार- चुनार
आदर्श इंटर कॉलेज, अदलहाट-चुनार

इनके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान में पेयजल सुविधा और मड़िहान तहसील में वादी/प्रतिवादी अधिवक्तागणों हेतु वाटर कूलर की व्यवस्था।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं