समाचारमिर्जापुर के अधिवक्तागण और अधिवक्तागण के लिपिकगण (मुंशी) को 18 दिसम्बर 2022...

मिर्जापुर के अधिवक्तागण और अधिवक्तागण के लिपिकगण (मुंशी) को 18 दिसम्बर 2022 को सुबह 10.30 बजे से ई-कोर्ट परियोजना का प्रशिक्षण दिया जायेगा



तहसील मड़िहान प्रागंण में स्थित ग्राम न्यायालय मडिहान में अधिवक्तागण और अधिवक्तागण के लिपिकगण (मुंशी) को 18 दिसम्बर 2022 को सुबह 10.30 बजे से ई-कोर्ट परियोजना का प्रशिक्षण दिया जायेगा ।
माननीय जनपद न्यायाधीश श्री अनमोल पाल महोदय के आदेशानुसार अवगत कराना है कि माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देशन में संचालित ई-कोर्ट परियोजना को क्रियान्वित करने और बेहतर तरीके से कार्य किये जाने हेतु न्यायिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (JTRI) लखनऊ द्वारा तहसील मड़िहान प्रागंण में स्थित ग्राम न्यायालय में मड़िहान तहसील / न्यायालय में कार्यरत अधिवक्तागण और अधिवक्तागण के लिपिकगण (मुंशी) को दिनांक 18 दिसम्बर 2022 को सुबह 10.30 बजे से ई-कोर्ट परियोजना का प्रशिक्षण उपजिलाधिकारी, तहसीलदार की उपस्थिति में प्रशिक्षक अधिवक्ता मिथिलेश वर्मा, अधिवक्ता आकाश प्रताप सिंह के द्वारा दिया जायेगा। तहसील मड़िहान बार के अध्यक्ष से आग्रह है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में समस्त अधिवक्तागण और अधिवक्तागण के लिपिकगण (मुंशी) ई-कोर्ट परियोजना प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें और लाभान्वित होवे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं