
जिलाधिकारी व कुलपति मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय आर्य कन्या पी जी कालेज का किया निरीक्षण
मीरजापुर दिनांक 27 सितंबर 2025- जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार व कुलपति मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय शोभा गौड़ ने आर्य कन्या पी जी कालेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कालेज परिसर की कक्षाओं, पुस्तकालय कक्ष और अन्य प्रशासनिक कक्षों का निरीक्षण करने पर कई कमरे बहुत ही जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पाए गए, जिस पर उन्होंने तत्काल लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को मौके पर बुलाकर स्थलीय परिक्षण कर तत्काल इस्टीमेट बनाकर निर्माण और सुधार कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया। एच0डी0एफ0सी0 बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक को भी उन्होंने कालेज परिसर
को स्मार्ट क्लासेज, डिजिटल लाइब्रेरी और वैज्ञानिक लैब के नवीनतम उपकरणों से सुसज्जित करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान मौके पर जिलाधिकारी व उपकुलपति के साथ कालेज की प्रधानाचार्या डाॅ रितु सिंह, विश्वविद्यालय के कुलसचिव राम नारायण, वित्त नियंत्रक गिरीश
कुमार और एचडीएफसी बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक अम्बरीश सिंह उपस्थित रहे।