
*1. थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को गिरफ्तार
किया गया । आज दिनांकः02.11.2025 को उप-निरीक्षक राघवेन्द्र राय मय पुलिस टीम द्वारा एक नफर वारण्टी रामआसरे पुत्र हीरालाल निवासी दुगरहा थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*2. थाना चुनार पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चुनार पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । दिनांकः01.11.2025 को उप-निरीक्षक कुमार संतोष मय पुलिस टीम द्वारा एक नफर वारण्टी भानू यादव निवासी
नन्दूपुर रुदौली थाना चुनार जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*3. थाना को0देहात पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जीत-हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 02 जुआरी गिरफ्तार; मौके से नगदी व ताश के पत्ते बरामद —*
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ एवं जुआरियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देशित किया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः01.11.2025 को उप-निरीक्षक शितलू राम व राजेश कुमार पाण्डेय मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना को0देहात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अर्जुनपुर नयेपुरवा पेट्रोल पम्प के पास से जीत-हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 03 जुआरियों 1.सिकन्दर यादव निवासी
जोगियाबारी थाना को0शहर जनपद मीरजापुर व 2.राकेश निवासी अर्जुनपुर नयेपुरवा थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । मौके से मालफड़ से ₹ 200/- नगद व जामा तलाशी से ₹ 100/- नगद, कुल ₹ 300/- नगद बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बंध में थाना को0देहात पर मु0अ0सं0-491/2025 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*4. थाना को0देहात पुलिस द्वारा 01 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार —*
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु जनपद के
समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः01.11.2025 को उप निरीक्षक विनोद कुमार सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना को0देहात क्षेत्रांतर्गत ग्राम पहाड़ी खडंजा मार्ग के पास से अभियुक्त भोनू चौहान पुत्र स्व0राधेश्याम चौहान निवासी पहाड़ी थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को प्लास्टिक के जरिकेन में रखे 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0देहात पर मु0अ0सं0-490/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई ।
*5. थाना चुनार पुलिस द्वारा दहेज हत्या के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार—*
थाना चुनार जनपद मीरजापुर पर आज दिनांकः01.11.2025 को शिवेन्द्र कुमार सिंह पुत्र स्व0रविन्द्र कुमार सिंह निवासी मगरहाँ थाना चुनार जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध वादी की पुत्री आशी सिंह उम्र करीब-23 वर्ष को दहेज की मांग को प्रताड़ित करने, प्रताड़ना से तंग आकर वादी की पुत्री की जहरीले पदार्थ का सेवन करने के कारण इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने के
सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना चुनार पर मु0अ0सं0-519/2025 धारा 85,80(2) बीएनएस व ¾ डीपी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई थी ।
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा उक्त महिला सम्बन्धित अपराध की घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक चुनार को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः02.11.2025 को उप-निरीक्षक रामप्रताप यादव मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अजीत सिंह पुत्र पारसनाथ सिंह निवासी पचेवरा थाना चुनार जनपद मीरजापुर को जमुई-सुन्दरपुर तिराहा के पास से गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*6. जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 15 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता(बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0शहर-02
थाना को0कटरा-02
थाना चील्ह-02
थाना मड़िहान-03
थाना लालगंज-02
थाना जिगना-04















