समाचारमिर्जापुर के कई नहरों पर अतिक्रमण के चलते इलाके के लोग परेशान

मिर्जापुर के कई नहरों पर अतिक्रमण के चलते इलाके के लोग परेशान


नहरो से अतिक्रमण हटाने का दिया गया निर्देश

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम कुदारन के पास भगवंत ब्राच नहर का किया गया निरीक्षण

मीरजापुर 23 जून 2022- जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस आज दिनांक 23.06.2022 को उक्त नाली का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी नरायनपुर पवन कुमार सिंह, भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव प्रहलाद सिंह, सिंचाई खण्ड चुनार के अवर अभियन्ता एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्राम कुदारन में भगवन्त ब्रांच से यह नाली जो मूजडीह घाटमपुर होते हुये अकबरपुर तक है, इस नाली का पानी जगह-जगह रूका हुआ है तथा कुछ जगह नाली को ग्रामीणों द्वारा पाट दिया गया है। बताया गया कि यह नाली राजस्व विभाग के अभिलेख में दर्ज है। मौके पर उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि राजस्व विभाग, सिंचाई खण्ड चुनार के अभियन्ता एवं एस.एच.-5 (ए) के मैनेजर से समन्वय स्थापित करते हुये उक्त नाली पर हुये अतिक्रमण का निस्तारण कराकर नाली की सफाई कराने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। ज्ञातव्य है कि विगत दिनांक 13.06.2022 को विकास भवन में आयोजित खरीफ गोष्ठी में भारतीय किसान यूनियन उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव प्रहलाद सिंह द्वारा विकास खण्ड नरायनपुर अन्तर्गत वाराणसी- शक्तिनगर रोड पर स्थित ग्राम कुदारन के पास भगवंत ब्राच नहर से सिंचाई के लिये निकली नाली जो कुदारन से होते हुये मूजडीह, घाटमपुर एवं बरबकपुर तक लगभग 03 किलोमीटर की लम्बाई में नाली को ग्रामीणों द्वारा जगह-जगह अतिक्रमण कर दिया गया है तथा जगह-जगह नाली जाम होने से किसानों को पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इस नाली की साफ-सफाई तथा इस पर हुये अतिक्रमण हटाने का अनुरोध किया गया था। उक्त के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये गये।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं