


*1-थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
                     पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः19.12.2022 को उ0नि0 संतोष कुमार सिंह थाना को0कटरा मय पुलिस टीम द्वारा वारण्टी मुन्ना उर्फ शौकत पुत्र नन्हे निवासी साहेब नगर  को0कटरा जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*2-थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा 04 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
                     पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा 04 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः19.12.2022 को उ0नि0 कोमल सिंह यादव थाना ड्रमण्डगंज मय पुलिस टीम द्वारा वारण्टी 1.मंजू देवी पत्नी शंभू 2.सागर पुत्र मखौली 3.शंभू पुत्र सीताराम निवासीगण बरबसा गहरवार थाना ड्रमण्डगंज 4.लक्ष्मीना देवी पत्नी प्रेमशंकर धरिकार निवासी दुर्जनीपुर थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*3-थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
                     पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः19.12.2022 को उ0नि0 इंद्रजीत सिंह यादव थाना अहरौरा मय पुलिस टीम द्वारा वारण्टी अर्पित पुत्र बसंत सिंह केशरी निवासी चौक बाजार थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*4.थाना अहरौरा पुलिस द्वारा अवैध तमंचा मय एक अदद जिन्दा कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार—*
               पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध शस्त्र के विरूद्ध जारी अभियान में विधिक कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है ।
                 उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः 19.12.2022 को उ0नि0 अरूण कुमार यादव पुलिस बल क्षेत्र में गश्त/चेकिंग में भ्रमणशील थे कि इस दौरान संजय वियार पुत्र स्व0 रामअधार निवासी मो0कटरा कस्बा अहरौरा थाना अहरौरा को अवैध 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-234/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम संजय पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया।
*5-थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
                     पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः19.12.2022 को उ0नि0 शिव प्रकाश यादव थाना मड़िहान मय पुलिस टीम द्वारा वारण्टी 1. लालक उर्फ लालबहादुर हरिजन पुत्र साधु निवासी पचोखरा थाना मड़िहान 2. राजु पुत्र तेजई, मसहर निवासी देवरीकला थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*6-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 20 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116  में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना कछवां-06
थाना हलिया-04
थाना जिगना-01
थाना संतनगर-01
थाना चुनार-02
थाना अहरौरा-01
थाना मड़िहान-01
थाना राजगढ़-04
			












