वीरेंद्र गुप्ता
मिर्जापुर बिजली विभाग के अधिकारी के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि 132 के 0 वी 0 उपकेन्द्र पथरहिया मिर्जापुर पर ब्रेकर की ओवरहालिंग हेतु 33 के 0 वी 0 के लालडिग्गी , सखौरा पोषक का शटडाउन कल दिनांक 26-02-2021 को कमशः समय 07.00 से 10.00 बजे एवं 15.00 से 18.00 बजे तक होना है इस दौरान लालडिग्गी एवं सखौरा क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी ।