समाचारमिर्जापुर के कुल 1118 मतदान केन्द्रों सफल चुनाव कराने हेतु पुलिस...

मिर्जापुर के कुल 1118 मतदान केन्द्रों सफल चुनाव कराने हेतु पुलिस ने कसी कमर


वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,

*दिनांक 26.04.2021 को जनपद मीरजापुर में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में सघन निगरानी करते हुए आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आदर्श आचार संहिता का प्रभावी रुप से अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है, शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव को सम्पन्न कराने हेतु जनपद के कुल 1118 मतदान केन्द्रों के कुल 2838 मतदेय स्थलों को 19 जोन एवं 137 सेक्टरों में बांटा गया है। शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने हेतु 359 उ0नि0, 234 मुख्य आरक्षी,3740 आरक्षी,4822 होमगार्ड सहित 29 सेक्शन पीएसी की ड्यूटी लगायी गयी है।*
इसके अतिरिक्त जनपद के चुनाव को प्रभावित करने वाले कुल 29019 व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध धारा 107/116 द0प्र0सं0 की कार्यवाही की गयी है, तथा 50 हजार से 1 लाख रुपये की धनराशि से पांबद कराया गया है, तथा 888 व्यक्तियों के विरुद्ध धारान110 जी द0प्र0सं0 जी की कार्यवाही की गयी है, कुल 2317 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 113 द0प्र0सं0 की कार्यवाही की गयी है, कुल 1239 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 151 द0प्र0सं0 की कार्यवाही की गयी है,कुल 196 वारंटीयों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
इसके आलावा जनपद के अभ्यसत अपराधियों को चिन्हहित कर कुल-09 अभियोगों में 40 अपराधियों के विरुद्ध गैंगेस्टर अधिनियम की कार्यवाही की गयी है, तथा गैगेस्टर एक्ट की धारा गैगेस्टर एक्ट में 14 (1 ) के अन्तर्गत कुल 02 करोड़ 05 लाख की सम्पती जब्त की गयी है तथा कुल 165 अपराधियों का गुण्डा एक्ट में चालान किया गया है और गुण्डा एक्ट में 09 अपराधियों को जिलाबदर किया गया एवं जिला बदर अवधी में जनपद में प्रवास करने के दौरान 04 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
जनपद में अभियान चला कर अवैध शराब का चुनाव में प्रयोग कर वोटरों को प्रभावित करने से रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल-177 अभियोग पंजीकृत कर 2795 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी है तथा 20 कुन्तल लहन व 06 शराब भट्ठियों को नष्ट किया गया है।
जनपद में मौजूद कुल 4932 शस्त्रों में सें 91 प्रतिशत शस्त्रों को (4519) जमा कराया गया है,तथा 09 शस्त्र लाइसेन्सो को निरस्त कराया गया तथा 45 शस्त्रों को निलंबित कराया गया है।
जनपद में शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराये जाने हेतु सघन अभियान चलाकर अपराधी तत्वों से कुल 18 अवैध शस्त्र (तमंचा) बरामद व 21 बरामद किया गया तथा 36 अवैध चाकू बरामद कर कुल 54 अभियोग पंजीकृत किये गये है।
जनपद में आर्दश चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले प्रत्याशियों के विरुद्ध कुल 108 अभियोग पंजीकृत किया गया है, तथा 40 चार पहिया वाहनों को आर्दश चुनाव आचार संहिता के उल्लघन करने पर सीज किया गया है,जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण व अपर पुलिस अधीक्षक तथा मुझ पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील क्षेत्रों का पुलिस बल व पीएसी के साथ नियमित रुप से भम्रण कर एवं चौपाल लगाकर जनता को चुनाव संबंधी नियमों एवं कोविड-19 से सुऱक्षा के प्रति जागरुक करते हुए असमाजिक तत्वों को विधि विरुद्ध आचरण करने पर कठोर कार्यवाही की चेतावनी दी जा रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं