*कृषि विभाग द्वारा आनलाईन पोर्टल के माध्यम से कृषको को वितरित की जायेगी निःशुल्क तोरिया बीज मिनीकिट*
मीरजापुर 01 अगस्त 2025- उप निदेशक कृषि विकेश पटेल ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि जनपद के किसान भाईयों को सूचित किया जाता है कि कृषि विभाग द्वारा राज्य सहायतित निःशुल्क तिलहन बीज मिनीकिट वितरण एंव प्रसार कार्यकम योजनान्तर्गत अपर कृषि निदेशक (तिलहन एंव दलहन) लखनऊ के पत्र संख्या 467/ दिनांक 30 जुलाई 2025 के द्वारा {“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false,”used_sources”:{“version”:1,”sources”:[{“id”:”281793139058211″,”type”:”ugc”},{“id”:”314096429037211″,”type”:”ugc”}]}}जनपद मीरजापुर को 600 पैकेट निःशुल्क तोरिया बीज मिनीकिट प्राप्त हुए है। शासनादेश संख्या-554-12-3-2025-1809489 दिनांक- 10.06.2025 के द्वारा कृषि विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत कृषको द्वारा मिनीकिट प्रर्दशन हेतु निःशुल्क बीज प्राप्त करने के लिए ऑन लाईन आवेदन किया जायेगा। लक्ष्य से अधिक बुकिग होने पर आवेदको के मध्य ऑन लाईन लाटरी के माध्यम से लाभार्थी का चयन किया जायेगा। इसके उपरान्त चयनित कृषको को पी०ओ०एस० मशीन के माध्यम से निःशुल्क तोरिया बीज मिनीकिट दिया जायेगा। उंक्त तोरिया मिनीकिट हेतु दिनांक 01.08.2025 से 15.08.2025 तक कृषि विभाग के पोर्टल agridarshan.up.gov.in पर कृषको द्वारा बुकिंग की जा सकती है।
*1. थाना अहरौरा पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला-फुसला कर भगाने व दुष्कर्म करने के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार —*
थाना अहरौरा, जनपद मीरजापुर पर...
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद में रक्षाबन्धन पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने तथा सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु भ्रमण...