मिर्जापुर के क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर को दो प्रशस्ति पत्रों से नवाज़ा गया

पुलिसिंग में उत्कृष्ट कार्य व कुशल नेतृत्व के लिए मिला सम्मान

मिर्जापुर। जनपद मिर्जापुर के क्षेत्राधिकारी (सदर) अमर बहादुर को उनके सराहनीय कार्य, त्वरित विवेचनात्मक क्षमता एवं उत्कृष्ट पुलिसिंग के लिए दो उच्चाधिकारियों द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है।
पहला प्रशस्ति पत्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर ससोमेन बर्मा की ओर से दिया गया, जिसमें थाना चिल्ह में पंजीकृत एक महत्वपूर्ण प्रकरण में शीघ्र कार्रवाई कर आरोपी की गिरफ्तारी एवं पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर की सराहना की गई। इस कार्य से न केवल आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा, बल्कि जिले की पुलिस छवि भी और अधिक उज्जवल हुई।

दूसरा प्रशस्ति पत्र अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया (IPS) की ओर से प्रदान किया गया, जिसमें नवनियुक्त आरक्षियों की तैनाती के दौरान अमर बहादुर की भूमिका को सराहा गया। पत्र में उल्लेख किया गया कि अमर बहादुर ने जनपद के नोडल अधिकारी के रूप में भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता, व्यवस्थापन एवं सुरक्षा सुनिश्चित की, जिससे पूरा आयोजन सकुशल संपन्न हुआ।

दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रशंसा पत्रों में अमर बहादुर के कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि वे इसी निष्ठा, प्रतिबद्धता और नेतृत्व क्षमता के साथ पुलिस विभाग की प्रतिष्ठा को और ऊँचाइयों तक ले जाएंगे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें