समाचारमिर्जापुर के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित जन सुविधा केंद्र के खुलने के...

मिर्जापुर के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित जन सुविधा केंद्र के खुलने के आदेश


वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,
अपर मुख्य सचिव , उत्तर प्रदेश शासन , गृह ( गोपन ) अनुभाग -3 लखनऊ के पत्र सख्या -882 / 2021 – सीएक्स -3 दिनांक 16.05.2021 द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जनसुविधा केन्द्रों के माध्यम से दिव्यांग व्यक्तियों , अमिकों व ग्रामीण व्यक्तियों के वैक्सीनेशन हेतु आनलाईन पंजीकरण करने के लिए सी एस 0 सी 0 30 के अन्तर्गत संचालित जनसेवा केन्द्रों का प्रयोग किये जाने के निर्देश दिये गये है । अत : जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में सी ० एस सी 0 3.0 के अन्तर्गत संचालित समस्त जनसेवा केन्द्रों को खोलने की अनुमति इस शर्त के साथ प्रदान कि गई है कि वह प्रातः 1000 बजे से सायं 06.00 बजे तक सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुये निःशुल्क दिव्यांग व्यक्तियों , समिकों व ग्रामीण व्यक्तियों का वैक्सीनेशन हेतु http://selfregistration.cowin.gov.in पोर्टल के माध्यम से आनलाईन पंजीकरण करना सुनिश्चित करेंगे ।
बताना आवश्यक है कि यह आदेश सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित जन सुविधा केंद्र के लिए दिया गया है शहरी क्षेत्र में यह इस प्रकार का कोई आदेश नहीं है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं