मिर्जापुर के ग्राम बेलहरा में मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, मजदूरों को भेजा गया ट्रामा सेंटर

मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि आज दिनांकः 08.11.2025 को थाना को0देहात से एक सूचना प्राप्त हुई कि एक पिकअप में कुछ श्रमिक मड़िहान के तरफ वापस जा रहे थे कि ग्राम बेलहरा में पिकअप पलट गयी । सूचना पर क्षेत्राधिकारी सदर व प्रभारी निरीक्षक थाना को0देहात मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों की समुचित इलाज हेतु तत्काल जिला अस्पताल भेजवाया गया जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज कराया जा रहा है । चार श्रमिकों की स्थिति थोड़ा ज्यादा खराब होने के कारण डाक्टरों द्वारा उनको उचित इलाज हेतु हायर सेन्टर (बीएचयू ट्रामा सेन्टर) रेफर किया गया । जानकारी मिली कि सभी घायल मजदूर घोरावल जनपद सोनभद्र के रहने वाले है, जिनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है तथा पुलिस द्वारा अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।*पिकअप में कुल 12 लोग सवार थे चार की हालत गंभीर है बाकी का इलाज जिला अस्पताल मिर्जापुर में चल रहा है घायलों में महिलाओं की संख्या ज्यादा बताई जा रही है

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें