15, 20 साल पहले मिर्जापुर से मुंबई के लिए गए जबरन मौर्या का पता चल चुका है। जानकारी के मुताबिक जबरन मौर्य बीच में लापता हो गए थे उनके परिजनों को जबरन मौर्या के लापता होने की सूचना से परिजन मायूस हो चुके थे। लेकिन जबरन मौर्य के एक साथी ने मुंबई से दूरभाष से जानकारी दी कि जबरन मौर्य जीवित हैं और उनकी मानसिक हालत ठीक नहीं है। पूर्व में जबरन मौर्य के साथ में काम कर रहे साथी ने बताया कि अंधेरी स्टेशन और क्लासिक होटल के पास इसके 2 दिन से वो देखें जा रहे हैं। जबरन के साथी उमेश यादव ने बताया कि जबरन के भाई जीत लाल की मृत्यु कुछ वर्ष पूर्व हो गई थी ।जबरन के मिर्जापुर का पता उमेश को नहीं मालूम है और जबरन की हालत भी ठीक नहीं है , उनका उनके परिवार से मिलने का कोई न कांटेक्ट नंबर , न ही पता चल पा रहा है ।और ना ही कोई जानकारी मिल पा रहा है ।उनको लगता है कि मीडिया में खबर छप जाने से शायद जबरन के परिवार के लोग जो मिर्जापुर में रह रहे हैं जबरन से मिलकर मिर्जापुर उन्हें वापिस ले आ सकेंगे।
मिर्जापुर के जबरन मौर्या को मुंबई में लोगों ने देखा
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5