*जिलाधिकारी मीरजापुर व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा आगामी ईद मिलादुन्नबी(बरावफात) के दृष्टिगत जिला पंचायत सभागार में की गयी पीस कमेटी की बैठक —*
आज दिनांक 21.10.2020 को जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी मीरजापुर व पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी ईद मिलादुन्नबी (बरावफात) के दृष्टिगत कोविड-19 के संक्रमण के मद्देनजर संभ्रान्त व्यक्तियों, मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ की पीस कमेटी की बैठक कर वार्ता की गयी । बैठक में संभ्रान्त व्यक्तियों, मुस्लिम धर्मगुरुओं से आगामी उपरोक्त पर्व के दृष्टिगत आपसी सौहार्द बनाये रखने, कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने, मॉस्क का प्रयोग करने, किसी प्रकार के सामूहिक कार्यक्रम न करने एवं अपने-अपने घरों में रहकर त्योहार को मनाने की अपील की गयी है तथा वर्तमान में कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत शासन/प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का अनुपालन करने की अपील की गयी । उक्त बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी नगर, उपजिलाधिकारी सदर/लालगंज/चुनार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर, प्र0नि0 थाना कोतवाली कटरा, सोनावर खां(मरकजी कमेटी सचिव), मौलाना नजम अली(प्रधानाचार्य मदरसा अरबिया), महबूब आलम(संयोजक मरकजी जश्म), मोहम्मद अश्फाक(जल निगम), फिरोज (सेक्रेटरी मुस्लिम इंतेजामिया कमेटी) सहित संभ्रान्त व्यक्ति व संबंधित समुदाय के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
मिर्जापुर के जिला पंचायत सभागार कक्ष में पीस कमेटी की बैठक संपन्न
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5