समाचारमिर्जापुर के डीपीआरओ कुरेंद्र पाल की बुखार से मौत, सदमे में विभाग

मिर्जापुर के डीपीआरओ कुरेंद्र पाल की बुखार से मौत, सदमे में विभाग

मिर्जापुर बीती रात मिर्जापुर के जिला पंचायत राज अधिकारी कुरेंदर पाल के मौत की खबर से इलाके के लोग भी अचंभित हैं। हरदोई के रहने वाले सुरेंद्र पाल कुछ माह पूर्व मिर्जापुर के डीपीआरओ के पद की जिम्मेदारी संभाले थे ।
24 घंटे के अंदर तबीयत खराब हुई जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था इलाज के दौरान उनकी मौत की खबर ने रहस्यमय बुखार को और भी ज्यादा रहस्यमई बना दिया।
कुरेंद्र पाल व्यवहार के कुशल सरल व्यवहार के रूप में जाने जाते थे अपने कार्य के प्रति निष्ठावान तरीके से तमाम सरकारी

योजनाओं को लागू करने के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहते थे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं