मिर्जापुर वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310,
जनपद के समस्त दिव्यांगजनों को अवगत करना है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजनो से शादी करने पर दिव्यांग दम्पत्ति को शादी के उपरान्त पुरस्कार राशि प्रदान की जाती है । दम्पत्ति में वर के दिव्याग होने पर रू 0 15 हजार वधु के दिव्यांग होने पर 60 20 हजार एंव वर वधु दोनों के दिव्यांग होन पर रू 0 35 हजार पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया जाता है । साथ ही यह भी अवगत कराना है कि दिव्यांगजनो को रोजगार ( जैसे ठेला / गोमती / खोखा लगाने ) करने हेतु विभाग द्वारा रू 10,000.00 की धनराशि प्रदान की जाती है जिसमें रु 7.500.00 ऋण की राशि एवं रू 0 2,500.00 अनुदान की राशि निर्धारित है । अतएव शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पोर्टल www.divangjan.upsde.gov.in पर आन – लाइन आवेदन करें व दुकान निर्माण योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पोर्टल http://divangjandukan.upsde.gov.in आन – लाइन आवेदन करें । शादी विवाह अथवा दुकान निर्माण योजना का आवेदन पत्र आन – लाइन करने के उपरान्त आवेदन पत्र हार्ड कापी समस्त संलग्नो सहित अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपलब्ध करायें ताकि नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर ससमय योजना का लाभ प्रदान किया जा सके ।