समाचारमिर्जापुर के पांचो विधानसभाओं से 449 मतदेय स्थलों में किया गया परिवर्तन

मिर्जापुर के पांचो विधानसभाओं से 449 मतदेय स्थलों में किया गया परिवर्तन

मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में राजनीतिक दलों के साथ बैठक सम्पन्न

मीरजापुर 18 सितम्बर 2024- भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के क्रम में जनपद में विभिन्न राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों से प्राप्त मतदेय स्थलों में संशोधन/परिवर्तन एवं सुझावों के दृष्टिगत आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में समस्त मान्यता प्राप्त राज्यीय एवं राष्ट्रीय राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी। बैठक में विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक छानबे रिंकी कोल, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी सदर आसाराम वर्मा, मड़िहान युगांजर त्रिपाटी, लालगंज गुलाब चन्द्र एवं चुनार राजेश वर्मा के अलावा जिला अध्यक्ष अपना दल एस इंजीनियर राम लौटन बिन्द, भारतीय जनता पार्टी से चंद्राशु गोयल, प्रदेश उपाध्यक्ष अपना दल एस दुर्गेश पटेल, कांगे्रस पार्टी के प्रवक्ता छोटे खान, एवं कपिल कुमार, बहुजन समाज पार्टी से अब्दुल रहिमान राईम, जिला उपाध्यक्ष बासपा सद्दाम राईन, जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल शिव शंकर पाण्डेय, आम आदमी पार्टी के जिला महासचिव दिलीप सिंह गहरवार, राजमणि दूबे बी0सी0एस0बी0 उपस्थित रहें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 ने विधानसभावार मतदेय स्थलों की संख्या एवं उनमें परिवर्तित किए गए मतदेय स्थलों का कारण सहित विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनपद के 05 विधानसभाओं में कुल 2143 मतदेय स्थलों में से 449 मतदेय स्थलों में विभिन्न कारणो से परिवर्तित किया गया हैं। जिसमें 442 मतदेय स्थलों में नाम परिवर्तन एवं 07 मतदेय स्थल जिसमें दो मझंवा विधानसभा एवं 05 चुनार विधानसभा के मतदेय स्थलों में भवन गिर जाने/जर्जर होने केे कारण परिवर्तित किए गए हैं। विधानसभावार जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 395-छानबे (अ0जा0) में कुल 446 मतदेय स्थलों की संख्या में से 161 मतदेय स्थल का नाम में परिवर्तन किया गया हैं। इसी प्रकार 396-मीरजापुर 421 मतदेय स्थलों में 34 मतदेय स्थल का परिवर्तित, 397-मझंवा में कुल 442 मतदेय स्थलों में 122 मतदेय स्थलों में परितर्वन किया गया जिसमें जिसमें 120 में मतदेय स्थल का नाम परिवर्तन तथा दो मतदेय स्थल भवन गिर जाने के कारण परिवर्तित किया गया हैं। 398-चुनार में कुल 410 मतदेय स्थलों की संख्या में से 39 मतदेय स्थलों में परिवर्तन किया गया हैं जिसमें से दो मतदेय स्थल नए भवन बन जाने के कारण एक जर्जर भवन होने के कारण, दो मतदेय स्थल दो किलोमीटर से अधिक दूरी होने के कारण तथा 34 मतदेय स्थलों में विद्यालय का नाम परिवर्तित होने के कारण किया गया, 399-मड़िहान विधानसभा में कुल 424 मतदेय स्थल में से 93 मतदेय स्थल का नाम परिवर्तित किया गया हैं जिस पर उपस्थित सभी राजनैतिक दल के पदाधिकारियों के द्वारा सहमति व्यक्त की गयी।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने सभी राजनैतिक दल के पदाधिकारियों से कहा कि यदि किसी को किसी मतदेय स्थल से सम्बन्धित परिवर्तन या सुझाव हो तो सम्बन्धित रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध करा दे ताकि समय रहते समाधान किया जा सकें।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं