
मीरजापुर 05 नवम्बर 2025- आज दिनांक 05.11.2025 का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम दिनांक 04.11.2025 से प्रारम्भ है। विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण के अन्तर्गत 395-छानबे
(अ0जा0), 396-मीरजापुर, 397-मझवां, 398-चुनार एवं 399-मड़िहान के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा समस्त नियुक्त बी0एल0ओ0 को गणना प्रपत्र वितरण हेतु दिया गया जिसका वितरण बी0एल0ओ0 द्वारा किया जा रहा है। जनपद में अवस्थित 05 विधानसभा में कुल मतदाताओं का विवरण
क्रमशः 395-छानबे (अ0जा0) में पुरूष-195511 महिला-176421 कुल मतदाता-371932, 396-मीरजापुर में पुरूष-1212728 महिला-191419 थर्ड जेण्डर-15 कुल मतदाता-404162, 397-मझवां में पुरूष-214661 महिला-192025 थर्ड जेण्डर-15 कुल मतदाता-4067062, 398-चुनार मे पुरूष-186535 महिला-170395 थर्ड जेण्डर-13 कुल
मतदाता-356943 एवं 399-मड़िहान मे पुरूष-194244 महिला-176299 थर्ड जेण्डर-14 कुल मतदाता-370557 है। बी0एल0ओ0 द्वारा वितरित किये जा रहे गणना प्रपत्रों के वितरण के कार्य की निगरानी संबंधित उप जिलाधिकारी एवं विकास खण्ड अधिकारी द्वारा किया जा रहा है तथा जनपद स्तर पर उक्त की समीक्षा प्रतिदिन जिलाधिकारी महोदय द्वारा किया जा रहा है।
गणना प्रपत्र भरे जाने अथवा अन्य किसी भी समस्या के निस्तारण हेतु जनपद स्तर पर स्थापित टो फ्री नम्बर 1950 पर प्रातः 08.00 बजे से सायंकाल 08.00 बजे तक काल करके के जानकारी प्राप्त कर सकते है।













