दिनांक:21.03.2024 को थाना कछवां क्षेत्रान्तर्गत भटौली पुल पर कार संख्या:UP 63 AU 3590 व ऑटो संख्या:UP 66 T 9762 मे टक्कर हो गयी, जिसमें ऑटो चालक सुकरू सरोज पुत्र गजानंद सरोज उम्र करीब-42 वर्ष निवासी ग्राम बैस का पुरा, बरैनी थाना कछवां जनपद मीरजापुर की मौके पर मृत्यु हो गई है । सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारीगण सहित थाना कछवां पुलिस द्वारा मौके पर पहुँच कर मृतक सुकरू सरोज उपरोक्त के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर शांति एवं कानून/यातायात व्यवस्था सामान्य है ।
मिर्जापुर के भटौली पुल पर कार और टेंपो की भयानक टक्कर, एक की मौत
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5