आज दिनांक 10.03.2020 को समय 14.30 बजे थाना मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गरेरी के पास मोटरसाइकिल की सड़क के किनारे स्थित बबूल के पेड़ से टक्कर होने की सूचना पर चौकी प्रभारी धौरहा द्वारा मौके पर मय फोर्स पहुचने पर पाया गया कि मोटरसाइकिल UP 63 AH 0342 पर सवार तीन व्यक्ति करौंदा ग्राम निवासी नीतिश पुत्र रमाशंकर उम्र करीब-18 वर्ष, शिवम पुत्र जयसिंह उम्र करीब-16 वर्ष व सोनू पुत्र अमृतलाल उम्र करीब-20 वर्ष को गम्भीर चोटे आयी है जिन्हे इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़िहान ले जाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा नीतिश पुत्र रमाशंकर को मृत घोषित कर दिया गया , थाना मड़िहान पुलिस द्वारा शव तथा मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
होम समाचार