समाचारमिर्जापुर के रहने वाले छात्र यदि यूक्रेन में फंसे हो तो संपर्क...

मिर्जापुर के रहने वाले छात्र यदि यूक्रेन में फंसे हो तो संपर्क करें


यूक्रेन में उत्पन्न आपातकालीन परिस्थितियों के दृष्टिगत भारतीय दूतावास कीव यूक्रेन में मौजूद सभी भारतीयों को सम्भावित मदद पहुंचाने के लिए प्रयासरत है तथा विदेश मंत्रालय , भारत सरकार तथा भारतीय दूतावास कीव यूक्रेन द्वारा हेल्पलाइन संचालित किया जा रहा है जिसका विवरण निम्नवत है हेल्पलाइन नम्बर कन्ट्रोल रूम ईमेल आई 0 डी 0 एडवाइजरीज भारतीय लगातार यूक्रेन में फंसे व्यक्तियों / छात्रों की स्वदेश वापसी की व्यवस्था के संबंध में अपडेटेड दूतावास कीव , यूकेन द्वारा उनकी वेबसाइट https://www.eoiukraine.gov.in/index.php में अपलोड की जा रही है । उत्तर प्रदेश के विद्यार्थी / व्यक्ति जो यूक्रेन में मौजूद है , उन्हें स्वदेश लौटने की कार्यवाही के लिए राज्य स्तर पर कन्ट्रोल रूम संचालित है राज्य कन्ट्रोल रूम का ( 24×7 ) टोल फ्री हैल्प लाईन नं0–0522-1070 मोबाईल नं0-9454411081 ई 0 मेल आईड o-rahat@nic.in है । उक्त के दृष्टिगत प्रारूप संलग्न कर इस आशय से जारी किया जा रहा है कि यूक्रेन मे रह रहे जनपद मीरजापुर के व्यक्तियों की सूचना जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण से संपर्क कर सकता है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं