समाचारमिर्जापुर के शास्त्री ब्रिज से 20 मार्च से 25 टन के लिए...

मिर्जापुर के शास्त्री ब्रिज से 20 मार्च से 25 टन के लिए अनुमति

वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,

सब कुछ सही रहा तो करोड़ों खरबों रुपए का ट्रक मालिकों का नुकसान करा चुकी शास्त्री पुल 20 मार्च से 25 हजार किलो के लिए यातायात के लिए छूट दी जा सकती है कार्यालय उप परियोजना प्रबंधक उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड मिर्जापुर के परियोजना प्रबंधक आर एस उपाध्याय ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र के माध्यम से गंगा पुल पर बने शास्त्री पुल को 4 दिन के लिए पूर्ण रूप से यातायात प्रतिबंधित करने के लिए अनुरोध किया है। दर्शल शास्त्री पुल पर 25 टन वजन की गाड़ियां औराई से मिर्जापुर मिर्जापुर से औराई आसानी से जा सके इसके लिए काफी दिनों से पुल के मरम्मत का कार्य चल रहा है। पुल के मरम्मत का कार्य पूरा किया जा चुका है लेकिन आम जनमानस के लिए लोडेड गाड़ियों को छूट दी जाए इसके लिए पहले उनकी टेस्टिंग आवश्यक है ।परियोजना प्रबंधक ने जिलाधिकारी से दिनांक 15 मार्च 2021 के मध्य रात्रि 12:00 से दिनांक 19 मार्च 2021 मध्य रात्रि 12:00 बजे तक के लिए यातायात पूर्णता बंद करने के संबंध में पत्र लिखा है।
अगर टेस्टिंग की कार्रवाई निर्धारित अवधि में पूर्ण हो जाती है तो दिनांक 20 मार्च 2021 से यातायात हेतु सेतु को 25 टन जाने एवं 25 तक आने हेतु वाहन सहित खोला जा सकेगा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं