
मिर्जापुर। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के वसलीगंज साई चौराहा पर स्थित गुप्ता मेडिकल स्टोर में रविवार देर रात भीषण आग
लग गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि इस आगजनी में लाखों रुपये की दवाइयाँ और अन्य सामान जलकर राख हो गया।
दुकान के स्वामी विनीत गुप्ता के अनुसार, रात में दुकान बंद कर वे घर चले गए थे। तड़के करीब 4 बजे स्थानीय लोगों ने दुकान से धुआं उठता देखा और उन्हें सूचना दी।
विनीत मौके पर पहुंचे और तुरंत फायर ब्रिगेड को खबर दी, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था।
दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, मगर तब तक दुकान की लगभग पूरी सामग्री जल
चुकी थी। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, हालांकि शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 15 दिनों में शहर में कई स्थानों पर आगजनी की घटनाएँ हो चुकी हैं,
जिससे लोग चिंतित हैं। इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी और स्तब्धता का माहौल है।















