मिर्जापुर मोहम्मद शहाबुद्दीन पुत्र मोहम्मद हनीफ रामबाग निवासी शहर कोतवाली क्षेत्र के महर्षि गंगा घाट पर युवक डूबा, पुलिस ने शव को गोताखोरों की मदद से निकलवाया।
अपडेट
*आज दिनांक 29.05.2022 को समय करीब 08.30 बजे थाना को0शहर क्षेत्रांतर्गत रामबाग उरैसनगर निवासी सहाबुदीन पुत्र हफीज द्वारा महर्षि घाट अस्पताल के पीछे से गंगा नदी में कुद कर आत्म हत्या कर लिया गया । सूचना पर थाना को0शहर पुलिस टीम व SDRF की टीम द्वारा स्थानिय गोताखोरो की मदद से तलाश कर शव को बाहर निकाला गया । थाना को0शहर पुलिस द्वारा शव को कब्जे मे लेकर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है ।