समाचारमिर्जापुर -घुरहुपट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पसरा सन्नाटा

मिर्जापुर -घुरहुपट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पसरा सन्नाटा


मिर्जापुर घुरहुपट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण अभियान में बढ़-चढ़कर लोग हिस्सा नहीं लेते देखे गए। इस केंद्र पर मरीजों के न पहुंचने के चलते बिना टिका लगाए मरीज वापिस हो रहे हैं ।डॉ नीलेश श्रीवास्तव ने बताया कि एक डोर ₹400 का पड़ता है यदि कम से कम 6 मरीज सेंटर पर नहीं आते तो ऐसे में नई रिफिल नहीं खुलेगा ,क्योंकि 1 लोगों को यदि टीका लगा दिया जाए और बाकी पांच लोग नहीं आएंगे तो पूरा रिफिल खराब हो जाता है ।इसलिए वैक्सीन खराब ना हो भले लोग बिना टिका लगाए वापस चले जाएं ।बताना आवश्यक है कि इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की जानकारी बहुत कम लोगों को है लिहाजा सारी सुविधाएं संपन्न होने के बावजूद लोग यहां टीका लगाने नहीं पहुंच पाते हैं ।यदि टीका लगवाने के उद्देश्य से मरीज यहां पहुंचना शुरू करें तो यहां से जो मरीज लौट रहे हैं उनको दिक्कतों का सामना न करना पड़े। बताया गया है कि दिनांक 23 दिन शुक्रवार को कुछ मरीज बिना टीका लगवाए वापस लौट गए क्योंकि निर्धारित संख्या छह लोग एकत्रित नहीं हो सके थे।हालांकि सामान्य मरीजों को बिना टिका लगाए वापस कर दिया जा रहा है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं