वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310
शत प्रतिशत मतदान केन्द्रो पर सुनिश्चित कराये विद्युत कनेक्शन
अमर्यादित लोगो को मर्यादित होने का दे मूल मंत्र
निष्पक्ष सुरक्षित एवं शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराना हमारी प्राथमिकता -मण्डलायुक्त
मीरजापुर 21 अप्रैल 2021/त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 की प्रक्रिया को सुचारू रूप एवं समयबद्ध, निष्पक्ष, सुरक्षित एवं शान्तिपूर्ण मतदान एवं मतगणना कराना हम सभी की प्राथमिकता है, इसके लिये इस कार्य मे योजित अधिकारियो से अपेक्षा है कि वे अपने दायित्वो का निवर्हन सफलतापूर्वक करें। उक्त वक्तव्य जिला पंचायत सभागार मे जनपद मीरजापुर आगामी 26 अप्रैल 2021 को मतदान एवं 02 मई 2021 को मतगणना की कार्य के तैयारियो की समीक्षा मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने सभी प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारियो की बैठक करते हुये व्यक्त किया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने बिजली विभाग, बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि शत प्रतिशत मतदान केन्द्रो पर विद्युत कनेक्शन होने के साथ ही दिनांक 25 व 26 अप्रैल 2021 को निर्वाद रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करा ली जाये। सुरक्षा व्यवस्था एवं शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिये मण्डलायुक्त ने कहा कि चुनाव मे विघ्न डालने वाले चिहिन्त अमर्यादित लोगो को मर्यादित होने का मूल मंत्र पुलिस के अधिकारियो के द्वारा पहले से ही दे दिया जाये तथा 107/16 एवं 113 सी0आर0पी0सी0 के तहत लोगो को पाबन्द किया जाये। उन्होने कहा कि गैंगेस्टर गुण्डा एक्ट के ऐसे व्यक्तियो जो जमानत पर जेल से बाहर है उन्हे नोटिस देकर घरो मे रहने तथा किसी प्रकार की अमर्यादित न करने की कड़ी हिदायत दे दी जाये। उन्होने यह भी कहा कि पिछले चुनाव मे गड़बड़ी फैलाने वाले लोगो पर भी कड़ी नजर बनाये रखते हुये कार्यवाही की जाये। मण्डलायुक्त ने सभी सेक्टर व जोनल, आर0ओ0 एव ंए आर0ओ0 सहित सभी उपजिलाधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा कि निर्वाचन से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतो का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाये। उन्होने कहा कि अर्न्तराज्यीय एवं जनपदीय बार्डरो के पुलिस अधिकारियो से समन्वय स्थापित कर बैरियर लगाने की कार्यवाही सुनिश्चित कर जिला जाये। मण्डलायुक्त ने कहा कि सभी उप जिलामजिस्ट्रेट, खण्ड विकास अधिकारी चेकलिस्ट लेकर अपने-अपने मतदान केन्द्रो पर भ्रमण कर सभी सुविधाये उपलब्ध है या नही यह सुनिश्चित कर ले यदि कही कोई भी कमी हो तो उसे समय रहते दुरूस्त करा लिया जाये। मण्डलायुक्त ने कहा कि निर्वाचन कार्य मे लगे किसी भी अधिकारी व कर्मचारी के द्वारा किसी का अतिथ्यि स्वीकार नही किया जायेगा। मतपत्रो को समय से पहुॅचाना सामानो की पैकेजिंग शराब की दुकाने बन्द रहने आदि के भी निर्देश दिये गये। इस अवसर पर उप पुलिस महानिरीक्षक श्री रवीन्द्र गौड़ ने भी शान्तिपूर्ण निष्पक्ष मतदान कराने के मूल मंत्र अधिकारियो को दिया गया। उन्होने कहा कि अधिकारी बैलेट बाक्स की सुरक्षा के साथ-साथ स्वयं के भी सुरक्षा का ध्यान रखते हुये लोगो के साथ मधुर व्यवहार करे तथा यह सुनिश्चित करे कि समय से मतदान प्रारम्भ हो जाये तथा किसी के साथ भेदभाव न होने दे पूरी पारदर्शिता के साथ निर्वाचन सम्पन्न कराये।
इसके पूर्व जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने मण्डलायुक्त को निर्वाचन की तैयारियो की जानकारी देते हुये बताया कि निर्वाचन कार्य को शान्तिपूर्ण निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिये पुलिस की 101 मोबाइल टीमे बनायी गयी है जो किसी भी घटना की सूचना पर 15 से 20 मिनट के अन्तराल पर मौके पर पहुॅचकर निस्तारण करायेंगे। इस टीम के प्रभारी सम्बन्धित नजदीकी थाना के प्रभारी होंगे। निर्वाचन से सम्बन्धित शिकायतो का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध तरीके से किया जा रहा है। निर्वाचन कार्य के लिये परिवहन की व्यवस्था कर ली गयी है जिसके लिये रूट चार्ट भी बना लिया गया है। उन्होने बताया कि ई0एस0डी0 साफ्टवेयर पर 21916 कार्मिको की फीडिंग की गयी है। जनपद मे कुल मतदान स्थलो की संख्या 2838 है 10 प्रतिशत के आधार पर विकास खण्डवार कुल पार्टियो की संख्या 3127 तथा प्रतिशत आरक्षित पार्टी के साथ कुल कार्मिको की आवश्यकता 12508 है। उन्होने बताया कि उपरोक्त कार्मिको के साथ-साथ 564 पीठीसीन मतदान अधिकारी प्रथम 751 एवं द्वितीय 751 के अतिरिक्त 20 प्रतिशत तथा तृतीय मतदान अधिकारी के 16 प्रतिशत 451 आरक्षित कर्मचारियो को प्रशिक्षित कर लिया गया है।
विकास खण्डवार मतदान पार्टी रवानगी स्थल
जिलाधिकारी ने मण्डलायुक्त को बताया कि विकास खण्डवार मतदान पार्टियो को रवानगी के लिये अलग-अलग मतदान स्थल निर्धारित किये गये जिसमे विकास खण्ड सिटी मे राजकीय पालीटेक्निक कालेज बथुआ मीरजापुर, कोन (चील्ह) मे एस0के महाविद्यालय तिलठी, सीखण्ड मे एस0बी0 सिंह महिला महाविद्यालय हासीपुर चुनार, लालगंज मे स्व0 भगवान सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय गड़बड़, पतारकला/दुबारकला लालगंग, जमालपुर मे लालता प्रसाद सिंह राजकीय महाविद्यालय अदलहाट, मझवा मे स्वामी सहजानन्द पी0जी0 कालेज बरैनी कछवा, हलिया मे पंचसील महाविद्यालय मवई कला हलिया लालगंग, पहाड़ी मे श्री शिव लोक श्री नेत्र महाविद्यालय कपसौर पड़री, नरायनपुर जय ज्योति इण्टर कालेज चुनार सीमेन्ट फैक्ट्री चुनार, छानबे मे वैद्य श्रीकान्त पाण्डेय कन्या इण्टर काजेल गैरापुरा कलना, राजगढ़ मे कृषक पी0जी0 कालेज ददरा राजगढ़ तथा विकास खण्ड पटेहरा मे विन्ध्य पालीटेक्निक कालेज मडि़हान से मतदान पार्टियो की रवानगी की जायेगी। उन्होने बताया कि सभी सेक्ट व जोनल मजिस्ट्रेटो के द्वारा सभी बूथो का निरीक्षण करा लिया गया है। मत पत्र तथा मत पेटियो को ब्लाको मे भेजवाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार सिंह ने पुलिस व्यवस्था की जानकारी देते हुये आश्वस्त किया कि मतदान एवं मतगणना कार्य को पूरी तरह निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये सभी तैयारिया पूर्ण कर ली गयी हैं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी हरिशंकर यादव, के अलावा सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।