मिर्जापुर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जीबीसी-5.0 की समीक्षा बैठक सम्पन्न

₹10,750 करोड़ के स्टील प्लांट सहित अटकी निवेश परियोजनाओं को शीघ्र धरातल पर उतारने के निर्देश
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जीबीसी-5.0 की समीक्षा बैठक सम्पन्न
मीरजापुर, 09 जनवरी 2026।
जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ग्लोबल बिजनेस कनेक्ट (जीबीसी)-5.0 के अंतर्गत जनपद मीरजापुर में प्राप्त निवेश प्रस्तावों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त उद्योग दयाशंकर सरोज द्वारा शासन द्वारा निर्धारित 26 हजार करोड़ रुपये के निवेश लक्ष्य के सापेक्ष अब तक की विभागवार उपलब्धि एवं शेष लक्ष्य की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई।
बैठक में उन निवेश इकाइयों की स्थिति पर भी चर्चा की गई, जिनका कार्य अभी तक प्रारंभ नहीं हो सका है या जिनके क्रियान्वयन में विभिन्न प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। उपायुक्त उद्योग द्वारा विभागवार लंबित प्रकरणों एवं निवेशकों की समस्याओं का विवरण जिलाधिकारी के समक्ष रखा गया।
जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन द्वारा निर्धारित निवेश लक्ष्य की शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने विशेष रूप से मेसर्स गैलेट इस्पात लिमिटेड की ₹10,750 करोड़ की स्टील प्लांट परियोजना, मेसर्स सिटी हॉस्पिटल सीबीएसई स्कूल निर्माण परियोजना तथा आर.एल.जे. कंकास्ट उद्योग से संबंधित लंबित समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि इन परियोजनाओं से जनपद में औद्योगिक विकास के साथ-साथ बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन की संभावनाएं जुड़ी हुई हैं।
उन्होंने संबंधित विभागों के नोडल अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि निवेशकों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए, ताकि परियोजनाओं को शीघ्र धरातल पर उतारा जा सके। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं संबंधित निवेशकगण उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें