मिर्जापुर जिला अधिकारी ने स्वच्छता अभियान का लिया जायजा

29

मीरजापुर, 22 अगसत, 2020- जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने आज स्वच्छता अभ्यिन के तहत नगर पालिका के द्वारा नगर क्षेत्र में कराये जा रहे साफ-सफाई कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा कजरवा पोख मोहल्ले में जाकर सफाई का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कजरहवा पोखरा के सफाई के लिये भी ई0ओ0 नगर पालिका को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने नगर के प्रत्येक मोहल्ले विशेष कर मलिन बस्तियों का चयन का सफाई्र का कार्य सुनिश्चित किया जाय। इस दौरान जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, ई0 ओ0 नगर पालिका ओम प्रकाश उपस्थित रहे।