मिर्जापुर जिला कमांडेंट बीके सिंह ने राह चलते एक पिस्टल बरामद किया

69


मिर्जापुर जिला कमांडेंट बीके सिंह ने राह चलते एक पिस्टल बरामद किया ।बीके सिंह ने बताया कि रास्ते में उनको चमकता हुआ कोई सामग्री दिखाई दी जब गाड़ी से उतरकर उन्होंने देखा तो उनको पिस्टल प्राप्त हुआ। लाइसेंसी पिस्टल जिस व्यक्ति का सड़क पर गिरा हुआ था वह भी खोजते खोजते पिस्टल तक पहुंच गया था ।उसके बाद जिला होमगार्ड कमांडेंट ने पिस्टल मालिक की पहचान करते हुए पिस्टल ,पिस्टल मालिक को हैंड ओवर कर दिया ,और हिदायत दी कि आइंदा इस तरीके की लापरवाही नहीं होनी चाहिए ।जिला कमांडेंट ने बताया कि समस्त लाइसेंस धारियों को अपने असलहों  के प्रति लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।