दोपहर 12:50 से मिर्जापुर कलेक्ट्रेट में जीत हार की चर्चा लगातार जारी।*
बुद्धिजीवियों के गणित के अनुसार राजू कनौजिया को 35 से 39 के बीच मत मिलने का अनुमान, जबकि सपा की उम्मीदवार आशा को पांच मत मिलने की चर्चा जारी है।
शुरू से ही विनीत सिंह देखे में के प्रत्याशी के जीत को सुनिश्चित मानते हुए जनपद में एक तरफा चर्चा सुनने को मिलता था अनुमान के मुताबिक यदि परिणाम आता है तो जिला पंचायत अध्यक्ष का नाम राजू कनौजिया होगा लेकिन काम अनुभवी लोगों के ही नेतृत्व में चलने का कयास और तेज हो गया हालांकि अभी फाइनल परिणाम आना बाकी है जब तक जिला प्रशासन की तरफ से चुनाव अधिकारी के द्वारा विजई प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं हो जाती तब तक समूचे मामले को एक कयास ही समझा जा सकता है।
हालांकि समाचार लिखे जाने तक 100% मतदान पूरा हो चुका था।